कैश बैक दिलाने के नाम पर व्यापारी,54 हजार की ठगी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
Advertisement

बिलासपुर। गौरेला क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है यहाँ शातिर बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी ने ऑनलाइन 54 हजार रुपए से ज्यादा ठग लिए। बदमाशों ने व्यापारी को फोन-पे से पेमेंट करने पर कैश बैंक मिलने की बात कही और व्यापारी ने जब मोबाइल से खाते का बैलेंस चेक किया तो उसे ठगी का पता चला। इसके बाद उसने बैंक के साथ ही गौरेला थाने में शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक, सुंदर नगर, सारबहरा निवासी गौरीशंकर तिवारी का खाता स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में है। उनके मोबाइल 4 नवंबर को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम अविनाश कुमार सिंह बताया। कहा कि वह नई दिल्ली स्थित फोन-पे के ऑफिस से बोल रहा है। बताया कि फोन-पे इस्तेमाल करने पर उनको कैशबैक मिला है।

कैशबैक लेने के लिए OTP बताने की बात कही

शातिर ठग ने गौरीशंकर से कैश बैक लेने के लिए मोबाइल पर आए OTP नंबर बताने बोला इसके बाद तीन बार OTP आया और गौरीशंकर बताते रहे। फोन कटने के बाद उन्होंने मोबाइल से बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 54397 रुपए निकल गए हैं और सिर्फ 50 रुपए बचे हैं। इस पर उन्होंने आए नंबर पर कॉल किया, पर वह बंद मिला।

Share This Article