ओम नगर जरहाभाठा में जगह-जगह लगा कचरे का ढेर … पार्षद के साथ प्रशासन भी मौन
नीलेश मसीह, -बिलासपुर ओम नगर जरहाभाठा वार्ड क्र. 21 में जगह जगह कचरे, कूड़ा करकट की गंदगी से आसपास निवास करने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है वहीं ,आए दिन इस गंदगी के भयंकर बदबू से आम जीवन भी त्रस्त है साथ ही राहगीरों व यहां के स्थानीय निवासियों को इस गंदगी भरे मार्ग से गुजरना नरक से कम नहीं है. स्थानी लोग अपनी शिकायत को लेकर कई जगह जा चुके हैं
लेकिन अभी तक सफाई के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है इससे वार्ड वासी बहुत ही परेशान हो गए हैं कि आखिर शिक़ायत किससे करें जो उनकी सुनें और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें .
वार्ड क्रमांक 21 ओम नगर के पार्षद सीमा जी भी इस मामले में निष्क्रिय नजर आ रहे हैं, जब से वे पार्षद बने हैं इस वार्ड की तरफ़ उनका ध्यान ही नहीं गया है. वार्ड 21 के हर एक मोहल्ले में कचरे का ढ़ेर देखने को मिल जाता है, जहां बरसात की शुरुआत से ही गंदगी और अन्य संक्रामक बिमारियों का दौर शुरू हो जाता है तो इस समय सफाई बहुत ही जरूरी भी होता है .प्रशासन की इस चुप्पी साधने से यह मालूम हो रहा है कि कोई गंभीर और बीमारी का इंतजार पार्षद और प्रशासन को है .



