बिलासपुर अरपा नदी में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह अरपा नदी पर बने पुराना पुल और रिवर व्यू के बीच नदी के बीचों-बीच एक लाश तैरती हुई लोगों ने देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को नदी से बाहर निकाला। लाश के साथ मौजूद बैग में मजीद समान से युवक के संबंध में कुछ जानकारी हासिल हुई है। बैग में एक वोटर आईडी कार्ड भी मिला है जिसमें 33 वर्षीय युवक का नाम संदीप लिखा हुआ है ,जिसके पिता का नाम नेमीचंद है । अगर यह कार्ड मृतक का ही है तो फिर वह देपालपुर इंदौर का रहने वाला है । मृतक के बैग से एक प्रेसक्रिप्शन भी मिला है जिसके अनुसार वह मानसिक रोग का इलाज करा रहा था। पुलिस को संदेह है कि बीमारी से तंग आकर उसने नदी में कूदकर जान दी होगी या फिर मामला हत्या एवं दुर्घटना का है, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है ।सबसे पहले पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करना चाहती है जिससे और भी जानकारियां जुटाई जा सके। इंदौर का रहने वाला युवक बिलासपुर क्यों आया था और यहां किस वजह से उसकी जान गई, पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती है । अरपा नदी का यह वो इलाका है जहां अक्सर लाशें मिला करती है ।कुछ मामले खुदकुशी के होते हैं, कुछ दुर्घटना और कभी-कभी हत्या के मामले भी यहां घटे हैं । शुक्रवार को मिली लाश के पीछे की कहानी क्या है यह सुलझना अभी बाकी है।
Editor In Chief