श्री महेश जेठमलानी के राज्यसभा सदस्य बनने पर सिंधी समाज में खुशी की लहर
कमल दुसेजा-बिलासपुर:जाने-माने अधिवक्ता क्रिमिनल वकील पूर्व मंत्री पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय राम जेठमलानी के सुपुत्र महेश जेठमलानी को राज्यसभा सदस्य राष्ट्रपति जी के द्वारा मनोनीत किए जाने पर बिलासपुर सिंधी समाज खुशी व्यक्त की है काफी समय से सिंधी समाज की मांग थीं की राज्यसभा सदस्य सिंधी समाज के किसी व्यक्ति को बनाया जाए ताकि राज्यसभा में भी सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई हो वर्तमान में लोकसभा में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी हैं पर राज्यसभा में कोई नहीं था आखिर में सिंधी समाज की इस मांग को पूरा करते हुए मोदी जी ने वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी को राज्यसभा में भेजा यह राम जेठमलानी को एक श्रद्धांजलि भी है क्योंकि स्वर्गीय श्री राम जेठमलानी भाजपा के समर्थक माने जाते थे और अटल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं जैसे ही खबर बिलासपुर पहुंची सिंधी समाज के सभी वरिष्ठ लोगों ने व सभी संस्थाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी वह खुशी व्यक्त कीवह राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गृह मंत्री अमित शाह जी
को धन्यवाद दिया भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष किशोर गेमनानी संरक्षक देवीदास वाधवानी प्रकाश गवलानी डी डी आहूजा उपाध्यक्ष रूपचंद डोड़वानी पीएन बाजाज महामंत्री मनोहर पमनानी भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष धनराज आहूजा अर्जुन तिर्थानी रमेश लालवानी महामंत्री शंकर मनचंदाएवं मोहन जेसवानी जगदीश जाग्यासी राम सुखीजा भरत आडवाणी सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम के अध्यक्ष हेमंत कलवानी नानक पंजवानी रमेश कलवानी पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष विजय छूगानीभारतीय सिंधु सभा महिला विंग बिलासपुर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग बिलासपुर की नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता खत्री कोषाध्यक्ष रेखा आहूजा गरिमा साहनी इन सभी लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है वह खुशी व्यक्त की महेश जेठमलानी के उज्जवल भविष्य के लिएकामना की पूरे देश में अब सिंधी समाज की आवाज लोकसभा के साथ साथ ही राज्यसभा में अभी उठाई जाएगी यह आवाज जरूरतमंदों के हक के लिए होगी देश के एकता व अखंडता के लिए होगी
आपसी भाईचारा व देश को मजबूत बनाने के लिए होगी दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए होगी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए होगी