छग के 4 आबकारी अफसरों का हुआ तबादला, विभाग ने जारी की सूची

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छग के 4 आबकारी अफसरों का हुआ तबादला, विभाग ने जारी की सूची

मनोज शुक्ला,रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने आदेश जारी किया है। 4 जिले में आबकारी अधिकारी बदले गए हैं। बस्तर, कांकेर, मुंगेली और बलौदाबाजार में नए जिला आबकारी अधिकारी को पदस्थापना मिली है। इस संबंध में आबकारी विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है।

 सूची में आशीष कोसम जिला आबकारी अधिकारी, श्रीमती सोनल नेताम जिला आबकारी अधिकारी, गरीबपाल सिंह दर्दी सहायक जिला आबकारी अधिकारी और लक्ष्मीकांत गायकवाड़ सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नाम शामिल हैं। विष्णु कुमार साहू, जिला आबकारी अधिकारी, जिला-सुकमा को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी, जिला-दंतेवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन, एतद्द्वारा वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में कार्यरत अधिकारियों को प्रशासनिक व्यवस्था के तहत् तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उन्हें उनके नाम के समक्ष कॉलम-4 में दर्शाये गये कार्यालय में संलग्न किया जाता है।

Share This Article