जलप्रपात में डूबने से कटघोरा के दो लोगों की मौत… कटघोरा में शोक की लहर
राजेश देवांगन,,कटघोरा थाना क्षेत्र में निवास करने वाले पीयूष गोयल वह उसका छोटा भाई आयुष गोयल परिवार सहित गुरुवार को भ्रमण के लिए केंदई जलप्रपात गए हुए थे जहां नहाने के दौरान पीयूष गोयल व उसके छोटे भाई आयुष गोयल की डूब जाने से मौके पर ही मौत हो गई है इस घटना के बाद से कटघोरा में शोक की लहर फैल गई है घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में katghora के व्यापारी अस्पताल पहुंच गए हैं पुलिस के मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरु कर मामले की जांच शुरू कर दी
Editor In Chief