अजय दिवेदी, गौरेला पेंड्रा,,थाना प्रभारी गौरेला को एफ आई आर का ज्ञापन देते हुए किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही लक्ष्मण राजपूत और किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोरिल्ला अवधेश गुर्जर जिला सचिव किसान कांग्रेस रफीक अहमद जिला महामंत्री किसान कांग्रेश विक्रांत रोहिणी एवं सतीश नाडथाना प्रभारी गौरेला को एफ आई आर का ज्ञापन देते हुए किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही लक्ष्मण राजपूत और किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोरिल्ला अवधेश गुर्जर जिला सचिव किसान कांग्रेस रफीक अहमद जिला महामंत्री किसान कांग्रेश विक्रांत रोहिणी एवं सतीश ना डर विषयान्तर्गत लेख है की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रवक्ता संदीप पात्रा बी एल संतोष स्मृति ईरानी सहित पदाधिकारियों द्वारा शोशल मीडिया में अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हैड में फर्जी मनगढंत फेक न्यूज़ साझा कर देश मे साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया है जिसके खिलाफ उक्त पदाधिकारीयों के विरुद्ध आई पी सी की धारा /आई टी धारा (आई पी सी की प्रासंगिक धारा 124A. 153A .294A.296.799.503.504.505.)के तहत एफ आई आर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें
भाजपा पदाधिकारियों द्वारा फर्जी लैटर हैड में फर्जी फेक न्यूज साझा करने के खिलाफ जी पी एम कांग्रेस द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया
