कोरोना काल मे छग आदिम जाति कल्याण विभाग के दैनिक वेतन भोगी भुखमरी शिकार, संयोजक धन्नुलाल देवांगन
मनोज शुक्ला,,रायपुर -करोना काल मे आदिम जाति कल्याण विभाग के दैनिक वेतन भोगी भुखमरी शिकार पिछले करोना काल से आज तक विगत कइ वर्षों से कार्यरत कर्मचारी को वेतन नही मिलने के कारण आथिर्क स्थिति बहुत नाजुक मोड पर आकर खडी हो गई है ऊपर से परिवार के सद्स्य करोना पिडित उस परिवार की क्या स्थिति होगी सोचने मात्र से मन विचलित हो जाता है छ.ग.शासन के श्रम विभाग का आदेश जिसमे स्पष्ट कहा गया कि किसी कर्मचारियों काम से ना निकाला जाये अन्य विभाग इस आदेश के अनुसार कार्य कर रहा है परन्तु आदिवासी विकास शाखा के कूछ जिले के सहायक आयुक्त अपने ही शासन के आदेशों को मानने से इंकार कर दिया है इस संबंध उच्च अधिकारी स्पष्ट कर चुके है निकालने या वेतन ना देने जैसे आदेश प्रसारित नही किया गया है अब विभाग के छोटे कर्मचारियों के पास सिर्फ प्रदर्शन के अलाव कोई दूसरा रास्ता नही बचा है बिमारी से मरने अच्छा हक के लिए लडकर मरे नियमित वेतनमान के आदेश के प्रतीक्षारत कर्मचारियों क्या पता था करोना काल जीवन ही समाप्ति के कगार मे आ पहुचेगा लगभग 14 वर्षों से कर्मचारियों के प्रति शासकीय अधिकारी उदासीन नही दिखता सिर्फ मार्गदर्शन मे इतने वर्षों लग गये अब सोचो के विभाग के छोटे छोटे कर्मचारियों कि क्या स्थिति होगी


