मुस्लिम समुदाय के भाईयों से अपने घरो पर ही ईद का नमाज अदा करने का आग्रह कलेक्टर पी एस एल्मा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मुस्लिम समुदाय के भाईयों से अपने घरो पर ही ईद का नमाज अदा करने का आग्रह कलेक्टर पी एस एल्मा

जगदीश देवांगन,मुंगेेली //  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री. पी.एस एल्मा ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए  शासन द्वारा लाॅकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान ईदुल फित्र का त्यौहार है। अतः उन्होने सुरक्षा एवं संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से मुस्लिम समुदाय के भाईयों से ईद का नमाज अपने घरो पर ही अदा करने का आग्रह किया है। उन्होने कहा है कि   ईदुल फित्र की नमाज के लिए मस्जिद/ ईदगाह/ मदरसा/ दरगाह में 05 से ज्यादा अफराद जमा न हो। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमतः स्वमेय जवाबदार होंगे। आम जमाती ईदुल फित्र की नमाज शरीअत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करे। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा समय-समय पर पृथक निर्देश जारी किये गये है। उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। दरगाह, कब्रस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें।

Share This Article