स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में आज हुए 33 एंटीजन टेस्ट में से 15 कोरोना पॉजिटिव

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में आज हुए 33 एंटीजन टेस्ट में से 15 कोरोना पॉजिटिव

हरीश माड़वा,बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में आज हुए 33 एंटीजन टेस्ट में से 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।आज मिले पॉजिटिव में से 05 संक्रमित बेलगहना से हैं जबकि अन्य 10 में से 05 करहीकछार से और पहंदा, जरगा, सिरिसडार , कुपाबाँधा व बानाबेल से 1-1 संक्रमितों की पहचान हुई है।
बेलगहना में आज 05 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।जिसमें से 4 कृष्णनगर से और 1 शास्त्रीनगर से है।

Share This Article