बेलगहना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार
बेलगहना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपित को किया गिरफ्तारहरीश माड़वा/बेलगहना, कोटा- बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत मामला इस प्रकार है कि सूचक नर्मदा प्रसाद पटेल पिता चंदन प्रसाद पटेल उम्र- 45 वर्ष निवासी- रतखण्डी ने 23 अप्रैल 2021 को मर्ग रिपोर्ट दर्ज़ कराया था कि उसकी पुत्री कुमारी सोनम पटेल उम्र- 20 वर्ष जोकि 22 अप्रैल 2021 को शाम के लगभग 7:30 बजे दूसरे मोहल्ले में शादी देखने निकली थी। जो रात्रि में वापस नहीं आई अगले दिन दिनांक 23 अप्रैल 2021 को सुबह जानकारी मिली की उसकी पुत्री कुमारी सोनम पटेल ग्राम मझवानी के पैनाराखार में आम के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।प्रार्थी के रिपोर्ट पर बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने मामले में मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया था। मर्ग जांच दौरान गवाहों के कथन एवं संपूर्ण जांच में आरोपी सुनील नायक पिता अमृत लाल नायक उम्र 30 वर्ष निवासी- बरर चौकी बेलगहना को मृतिका के आत्महत्या के दुष्प्रेरण का आरोप पाये जाने से मामले में धारा 306 अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सुनील नायक को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया .
Editor In Chief