फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई,440 नग हीरा सहित दो आरोपी गिरफतार
मनोज सिंह, गरियाबंद। सायबर सेल व फिंगेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार देर शाम बेशकीमती 440 नग हीरा जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी हीरा बेचने के फिराक में निकले थे, तभी दोनों को पकड़ लिया गया.आरोपी उज्ज्वल चंद्राकर व शुभाष मंडल अपने स्कूटी से फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के सरहदी इलाका से गुजर रहे थे. मौके पर टीम ने दबिश देकर तलाशी लिया तो आरोपी के पास से बेशकीमती हीरा मिले. पुलिस ने कीमती हीरा को बरामद कर जांच की कार्यवाही में लिया है.मामले को लेकर अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Editor In Chief