आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत,

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत,

जशपुर- आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना सन्ना थाना क्षेत्र के डूमरकोना की है.जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत डूमरकोना में किसान परिवार ने फसल बुआई का काम कर रहा था. जिसकी रखवाली के लिए कुछ लोग खेत में ही मौजूद थे. इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया. तेज आंधी, तूफान और बारिश के साथ बिजली चमकने लगी. सभी लोग उससे बचने के लिए एक घांस की बनी झोपनी में रुके हुए थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गएआकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय नंदलाल, 16 वर्षीय प्रदीप और 20 वर्षीय उपेंद्र की मौके पर ही जलने से मौत हो गई. बाकी 4 लोग गंभीर रुप से घायल है. जिन्हें सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां इलाजा जारी है. परिवार पर कुदरत का कहर टूटने से मातम पसरा हुआ है.

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page