चैंबर आफ कॉमर्स के प्रदेशाध्यक्ष परवानी ने व्यापारियों की ली वर्चुअल बैठक

व्यापारियों ने लिए महवपूर्ण फैसले ,शासन के हर निर्णय पर साथ भरोसा
कमल दुसेजा,जांजगीर चांपा.चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री प्रदेश के व्यापारियों के हितों की रक्षा के सदैव प्रयासरत रहती है.वहीं शासन और प्रशासन से समन्वय बनाकर आमजनता को राहत दिलाने के लिये भी चैंबर के पदाधिकारी और सदस्य लगे हुवे है.इसी परिपेक्ष्य में प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को आ रही दिक्कतों व परेशानी से अवगत होने के लिये शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से जांजगीर-चाम्पा जिले के व्यापारियों की वर्चुअल मीटिंग

राजधानी रायपुर से चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेशाध्यक्ष अमर परवानी,राजेन्द्र जग्गी व विक्रमदेव सिंह,चैंबर आईटी सेल प्रमुख संजय चौबे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. जिसमें जिले के चाम्पा, जांजगीर, अकलतरा, शक्ति बलौदा आदि के चैंबर के व्यापारी सदस्य शामिल हुवे.चर्चा दौरान प्रदेश में बढ़ते कोरोना का संक्रमण और लगातार हो रही मौत पर चिंता व्यक्त की गई.शासन द्वारा जनहित में सरकार द्वारा लिए सभी निर्णय का पालन करने की बात कही गई.लॉकडाउन खुलने के बाद की परिस्थितियों में आमजनता व व्यवसायी वर्ग के हितों की सुरक्षित रखने को लेकर चेम्बर द्वारा वर्चुअल मीटिंग में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.जरूरी सेवाओं के साथ साथ अन्य सभी बंद प्रतिष्ठनो को सरकारी गाइड लाइन अनुसार खोले जाने पर कोरोना संक्रमण के प्रभावपर लाभ हानि पर विस्तार से चर्चा की गई. जिले के वर्चुअल मीटिंग का संचालन व आभार चैंबर के वरिष्ठ सदस्य राम खुबवानी द्वारा किया गया.इस बैठक में मुख्य रूप से अनिल मनवानी मनोज धामेचा दिलीप मिरचंदनी अनिल गुप्ता प्रकाश अग्रवाल अमन बजाज बिल्लू बजाज ऋषि अग्रवाल सुरेश कृपलानी सुशील जैन संजय सुल्तानिया ऋषि टहलानी,मूलचंद गुप्ता,केवल चंद जैन,रजत चौधरी, मनोज शर्मा,जीतु अग्रवाल और निखिल अग्रवाल सहित अनेक व्यपारी जूडकर अपने व विचार रखे.

