अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से कोरोना संक्रमित महिला की मौत
राकेश खरे,बिलासपुर| आज कोरोना संक्रमण के चलते लगातार मरीजो की अस्पताल में मौत होने से खबर सामने आ रही है लेकिन अगर मरीज की मौत कोरोना संक्रमण की जगह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हो तो इसके जिम्मेदारो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रशासन को की जानी चाहिए| एक ऐसा ही मामला किम्स अस्पताल में भी सामने आया है जिसमे अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई, महिला की पुत्री ने अस्पताल प्रबंधन पर लुटने व मौत देने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत कर किम्स अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है|
कोरबा निवासी नर्सिंग छात्रा श्रुति जायसवाल ने बताया कि किम्स अस्पताल में पिता स्व. रामशंकर जायसवाल एवं माता स्व. देवकी जायसवाल को कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया था जहा दिनाक 24 अप्रैल को माता स्व. देवकी जायसवाल को जनरल वार्ड से एमआईसीयु में शिफ्ट करना तय हुआ था पर अस्पताल प्रबंधन ने उनको ट्रांसपोटेबल ओक्सिजन सर्विस देने में असमर्थ रहा | मेरे द्वारा डेढ़ घंटे तक विनती करने के बाद भी उनको एमआईसीयु में शिफ्ट नहीं किया था, इस दौरान मेरे समक्ष ही उनका ओक्सिजन लेवल को कम होते देखा था फिर भी अस्पताल स्टाफ के द्वारा लापरवाही दिखाते हुए किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की ना ही ध्यान दिया गया| मेरे द्वारा मेरी माता का ओक्सिजन लेवल चेक किया गया जिसमे उनका लेवल 35 प्रतिशत था, अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज की उचित देखभाल नहीं किया गया और ना ही ओक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी जिसके चलते मेरी माता स्व. देवकी जायसवाल की ईलाज के अभाव में मृत्यु हो गई| श्रुति जायसवाल ने किम्स अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोरोना के नाम पर लुट व मरीजो को मौत देने का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है|