ब्रेकडाऊन वाहन से भिड़ी ट्रेलर, चालक गंभीर
कोरबा। दीपका पाली मुख्य मार्ग पर नुनेरा बांधाखार के बीच भैसनिया जंगल के पास ब्रेकडाऊन वाहन से एक तेज रफ्तार टे्लर के टकरा जाने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और केबिन में ही घंटो फंसा रहा। बाद में सुचना मिलने पर ११२ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाहर निकाला और उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की रात 4 बजे के लगभग घटित हुई। बताया जाता है कि कोयला लदा टे्लर क्रमांक सीजी १२ एस १८७७ ब्रेकडाऊन की वजह से सड़क किनारे खड़ा हुआ था। तभी दीपका से बिलासपुर की ओर जा रही टे्लर क्रमांक सीजी ०४ एमएफ १५८७ पीछे से जा भीड़ी। किसी राहगिर द्वारा घटना की सूचना ११२ को दी। ११२ की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा की पीछे से भीड़ी टे्लर के परखच्चे उड़ गये है और चालक केबिन में ही फंसा हुआ है जो दर्द से कराह रहा है। ११२ द्वारा चालक को निकालने की कोशिश की गई मगर केबिन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण चालक को निकालना मुश्किल था। ११२ वाहन के जवानों ने सड़क पर चल रहे अन्य टे्लर को रूकवाया और उसकी मद्द से पहले दुर्घटना ग्रस्त को पीछे से खिचवाया फिर केबिन में फंसे चालक को निकालने की मशक्कत की गई। उसका एक पैर बूरी तरह जख्मी हो गया था। काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया और उसे पाली अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर दशा को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया