लखराम मु रेत का अवैध उत्खनन जारी, ग्राम पंचायत व खनिज विभाग ने किया मौन धारण
बिलासपुर/रतनपुर, नीलेश मसीह-
बिलासपुर ज़िले के रतनपुर थाना अंतर्गत लखराम नदी में हो रहा लाखों रूपयों का अवैध रेत उत्खनन, रातों को जेसीबी से उत्खनन किया जा रहा , अवैध रेत उत्खनन करने वाले चोर रातों को सक्रिय होते हैं और वे घर में सोते नहीं हैं उनका डेरा लखराम,अकलतरी नदियों में जागरण को रहता है,
रातों को जाग कर हाईवा और जेसीबी से बीच नदी में रेतों को खनन करते हैं फिर लाखों रुपए में उसे अवैध रूप से बेच रहे हैं ,
जिससे नदी छलनी हो रही है जिसपर ग्राम पंचायत लखराम का किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं है .ना ही इस पर खनिज विभाग कोई कार्रवाई कर रही है.