पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले युवक को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ़्तार
बेलगहना/कोटा, हरीश माड़वा-बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगपुरा में आज पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस ने गिरफ़्तार किया बेलगहना चौकी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी विनोद सिंह श्याम पिता बुधराम श्याम उम्र 28 वर्ष साकिन नगपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके पड़ोसी देव कुमार पैकरा के साथ उसका पूर्व से विवाद था जिसकी वजह से दोनों के मध्य बातचीत नहीं होती थी आज प्रार्थी जब आरोपी के पुराने घर में उसके भाइयों से मिलने गया।
तो वह बात आरोपी को अच्छी नहीं लगी और प्रार्थी जब आरोपी के भाई से मिलकर बाहर निकला तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या करने की नियत से अपने हाथ में रखे टगिंया से उसके सिर और गले में प्राणघातक हमला कर दिया जिससे प्रार्थी को दाहिने कान और बाएं कान के पास सिर में गहरी चोट आई है घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल घेराबंदी कर मामले के आरोपी देवकुमार पैकरा पिता स्वर्गीय त्रिलोक से पैकरा उम्र 37 वर्ष साकिन नगपुरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्त कर मामले के आरोपी को गिरफ़्तार किया गया ।आरोपी देवकुमार पैकरा पिता स्वर्गीय त्रिलोक सिंह पैकरा उम्र 37 वर्ष साकिन नगपुरा बेलगहना चौकी जिला बिलासपुर।