रामनवमी को अपने घर पर रह कर करे पूजा अर्चना ,आकाश शर्मा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रामनवमी को अपने घर पर रह कर करे पूजा अर्चना ,आकाश शर्मा

महेंद्र मिश्रा,रायगढ़/युवा मोर्चा के युवा नेता आकाश शर्मा ने कहा पिछले साल से विगत कोविड-19 के कारण से भव्य शोभा यात्रा निकल पाना मुश्किल है भगवान श्री राम की आशीर्वाद हमेशा आप पर हम पर और पूरे रायगढ़ पर आशीर्वाद और कृपा है आप सभी अपना ख्याल रखे अपने घर पर ही रामनवमी में पूजा अर्चना करे और शाम 7 बजे रंगोली और 2 दिया जला कर रामनवमी को भव्य बनाएं तथा प्रभु श्री राम एवम् मां भगवती जगदम्बा से विश्व की इस महामारी को नाश करने हेतु प्रार्थना करें कोविड-19 का दूसरा चरण बेहद घातक है आप अपने घर मे ही रहे साथ ही 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी

Share This Article