माँ कालरात्रि स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

अंग में फुलवारी श्रद्धालुओं ने माँ कालरात्रि स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया

भक्तों ने कोरोना महामारी से मुक्त दिलाने की प्रार्थना

जगदीश देवांगन,मुंगेली /चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा मां के कालरात्रि रूप की पूजा की। मां दुर्गा का सप्तम् स्वरूप मां कालरात्रि देवी के रूप में श्रद्धालु दर्शन किया । नवरात्र के सातवां दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

आपको बता दे कि मुंगेली जिले के ग्राम गीधा (भाटापारा) निवासी रामकुमारी साहू ने अपने शरीर पर फुलवारी उपजा कर माता की अराधना कर रही है। परिवार के लोग घरों में पूजा – अर्चना कर रहे है। जयकारे से घर और आंगन गुंजायमान रहे और श्रद्धालुओं ने भी पूजा कर कोरोना वायरस की समाप्ति का वरदान मांग रहे है। परिवार के मुखिया श्री जिराखन साहू ने बताया कि काली मां इस कलियुग मे प्रत्यक्ष फल देने वाली हैं। काली, भैरव तथा हनुमान जी ही ऐसे देवी व देवता हैं, जो शीघ्र ही जागृत होकर भक्त को मनोवांछित फल देते हैं। काली के नाम व रूप अनेक हैं। किन्तु लोगों की सुविधा व जानकारी के लिए इन्हें भद्रकाली, दक्षिण काली, मातृ काली व महाकाली भी कहा जाता है।घरों में सजा दरबार मातारानी को प्रसन्न करने घरों में हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

जहां माता रानीविराजमान है वहां सुंदर दरबार का स्वरूप कर दिया है वही दीवार के चारों ओर माता रानी की छायाचित्र बना हुआ है जो भक्त काफी प्रसन्द कर रहे है। घर को और सुंदर करने के लिए आकर्षक लाइट से साज सज्जा की है। भक्त प्रतिदिन प्रात: स्नान कर सफेदया पीले रंग का वस्त्र धारण कर पूजन कर रहे हैं। घरों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। परिवार के लोग काफी उत्साह के साथ सेवा कर रही है। इस अवसर पर परिवार के सदस्य रवि साहू , रोशनी साहू, राहुल साहू, कविता साहू, रिंकी साहू, जितेंद्र सहित श्रद्धालु कोमल देवांगन (यूट्यूब), जयकिशन निषाद, भारती ताम्रकार, वीणा साहू, पवन देवांगन, जयराम निर्मलकर ने भी माता रानी की दर्शन कर सुख, शांति और कोरोना वायरस की समाप्ति का वरदान मांगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page