भारतीय समाज सेवा संस्था बिलासपुर के द्वारा आज पुराना बस स्टैंड मे गरीब लोगों को पोहा मटर नाश्ते का वितरण किया
कमल दुसेजा,भारतीय समाज सेवा संस्था बिलासपुर के द्वारा आज सुबह 9:00 बजे स्थान पुराना बस स्टैंड शनिचरी बाजार और रेलवे स्टेशन मे गरीब असहाय लोगों को पोहा मटर नाश्ते का वितरण किया गया
जब तक लाक डाउन रहेगा तब तक भारतीय समाज सेवा संस्था अपनी सेवा देती रहेगी जिस में उपस्थित शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास जिला अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर महामंत्री जयमल सूर्यवंशी
संभागीय अध्यक्ष वर्षा जोसेफ जिला सचिव लता साहू अलका कोरी सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष दिलदार सिंह कुटे प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा आदि उपस्थित थे जिसकी जानकारी जिला मीडिया अध्यक्ष मो अयूब दी