बिलासपुर जिले के इन क्षेत्रों में ठेला के माध्यम से गली मोहल्लों में बेची जा सकेगी सब्ज़ियां

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

राशन सामाग्री की होगी होम डिलीवरी

कोटा/रतनपुर, हरीश माड़वा – नगरपालिका परिसर में शनिवार को कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज व मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह ने सब्जी व्यापारियों व किराना दुकान संचालकों की बैठक ली।

जिसमें सब्जी व्यापारियों को लॉकडाउन में बड़ी राहत दी गई है,। कल से ठेला के माध्यम से गली मोहल्लों में सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है। शासकीय राशन दुकान में टोकन के माध्यम से राशन वितरण करने की व्यवस्था करने सहित, लॉकडाउन के बाद किराना दुकान संचालकों को होम डिलीवरी की व्यवस्था करने की बात कही गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में सब्जी व्यापारी, किराना दुकान संचालक मौजूद रहे।

Share This Article