प्रदेश में कोरोना के 15121 नए मरीज मिले हैं, वहीं156 लोगों की मौत
मनोज शुक्ला,रायपुर– छत्तीसगढ़ में आज कोरोना का आंकड़ा 15 हज़ार के पार कर गया। बीते 24 घण्टे में 15121 नए मरीज मिले हैं, वहीं156 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 9 हज़ार 139 हो गयी है।
रायपुर में आज 4168, दुर्ग में 1755 नए मरीज मिले हैं । रायपुर में आज 53 लोगों की मौत हुई है। रायपुर-4168,दुर्ग- 1755राजनांदगांव- 1291
बालोद- 357,बेमेतरा-528कवर्धा- 587,धमतरी- 232बलौदाबाजार- 875महासमुंद-422,गरियाबंद 411,बिलासपुर- 1024रायगढ़- 388,कोरबा- 724जांजगीर- 523,मुंगेली- 282
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-115सरगुजा- 272,कोरिया- 194सूरजपुर- 209,बलरामपुर-130,जशपुर- 294बस्तर- 199,कोंडागांव- 76दंतेवाड़ा- 27,सुकमा- 10कांकेर- 115,नारायणपुर- 9बीजापुर- 12,
अन्य राज्य-05