सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी, कुछ ही देर में जारी होगा आदेश, 8 दिनों का हो सकता है लॉकडाउन…
बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले लिया गया है.
राकेश खरे,बिलासपुर, इस बार लॉकडाउन पहले से ज्यादा सख्त होगा. जिले की सीमाओं की सील किया जाएगा. इसके साथ किराना, सब्जी सहित अन्य जरूरी सामानों की दुकानें भी बंद रहेगी. हालांकि इस दौरान पेट्रोल पंप व मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.
सूत्र बताते हैं कि कलेक्टर लॉकडाउन के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे, लेकिन जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यही वजह है कि कलेक्टर इसके लिए 3 दिनों की रियायत दे रहे हैं यानी लॉकडाउन 14 अप्रैल की सुबह से प्रारंभ होकर 21 अप्रैल तक चलेगा. लेकिन इसका आदेश आज ही जारी किया जा रहा है, जिससे कि सभी लोग अपने अपने जरूरत की सामान खरीद सकें.
पिछले दिनों ही कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लगाते हुए दुकानों के खुलने और बंद करने का समय निर्धारित किया था. लेकिन इससे भी बात बनते नहीं दिख रही है, जिसके बाद अब सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का बड़ा निर्णय कलेक्टर ने लिया है.
जिले में धारा 144 के लगते ही पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है. एसपी प्रशांत अग्रवाल सड़क पर उतर कर आम नागरिकों से मास्क लगाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी सहित तमाम थाना प्रभारियों सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मास्क का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए. इसके लिए एडिशनल एसपी सिटी और एडिशनल ग्रामीण दोनों इन दिनों सड़कों पर नजर आ रहे हैं. लगातार अलग-अलग इलाकों घूम घूमकर मास्क की अनिवार्यता को लेकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं
बिलासपुर जिले की बात करें तो शनिवार को यहां 895 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 28797 हो गई है. अच्छी बात ये है कि जिले में 23789 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4759 है. अब तक जिले में कोरोना से 249 लोगों की मौत हुई है.
Editor In Chief