चेट्रि चन्द्र के दिन 11दीपक जलाएं संत लाल साई
कमल दुसेजा,बिलासपुर.श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी ने बताया कि इस साल भी चेट्री चन्द्र भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव के अवसर पर जो सुबह मंदिर से स्कूटर रैली ,दोपहर को सत्संग,
सांय को शोभायात्रा
दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जो प्रति वर्ष मंदिर में होते थे कोरोना महामारी को देखते हुए सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं सभी भक्तजन अपने अपने घरों में भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजन अर्चना ,आरती करें एवं सांय 7:00 बजे 11 दीपक अपने घरों की छतों पर जलाऐ.सरकार की गाइड लाइन का सभी भक्तजन पालन करें व माक्स पहने घरों में रहें सुरक्षित रहे,
मंदिर में भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए साईं जी सीमित भक्तजन के साथ बहराणा साहब की पूजा-अर्चना करेंगे
सांय 7:00 बजे से 9:00 बजे तक भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती सत्संग का सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा सभी भक्तजन घर बैठे सोशल मीडिया के माध्यम से आरती व सत्संग देख सकते हैं
यह चेट्री चन्द्र हमारे समाज के लोगों के लिए और भी खास है क्योंकि उस दिन सिंध के सरताज भक्त संत कंवर राम साहेब जी का भी जन्म उत्सव है
13 अप्रैल को एक ही दिन हमारे भगवान श्री झूलेलाल व भक्त संत कवर राम साहेब जी का जन्म उत्सव पड़ रहा है
हमारे लिए डबल खुशी की बात है
पर करोना की वजह से हम यह खुशी सब मिलकर साथ में नहीं मना सकते हैं इसलिए अपने अपने घरों में परिवार के साथ जरूर मनाएं.
शाम को मीठी तहाइरी और कोहर बनाएं और घर में नल में अक्खो पाए ,अरदास करें, पल्लो पाए ,विश्व कल्याण के लिए करोना माहमारी के जल्द खात्मे के लिए सभी भक्त गण ईश्वर से प्रार्थना करें.