खाद्य मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक: लॉकडाउन में राशन वितरण पर लिया जा सकता है फैसला

मनोज शुक्ला,रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खाद्य अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. इस समीक्षा बैठक में राशन वितरण समेत कई एंजेंडे रखे गए हैं,
जिन पर चर्चा की जा रही है. इस बैठक में समस्त खाद्य नियंत्रक अधिकारी, खाद्य अधिकारी, समस्त जिला विपणन अधिकारी, राज्य सहकारी विपणन संघ, समस्त जिला प्रबंधक शामिल हैं.
इस समीक्षा बैठक में लॉकडाउन के दौरान उचित मूल्य दुकानों से लोगों को राशन कैसे उपलब्ध कराई जाए.
इस पर निर्णय लिया जा सकता है. उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण और राशन वितरण के समय कोविड नियमों का पालन किस तरह कराया जाए, इस पर भी फैसला लिया जाएगा.
कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत खाद्यान्न की उपलब्धता और उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण की समीक्षा.
अप्रैल महीने में उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण और कोविड नियमों का पालन करते हुए वितरण की समीक्षा.
कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य निगरानी की समीक्षा.

