मालगाड़ी की चपेट में आने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मालगाड़ी की चपेट में आने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत

कुसमुंडा खाली मालगाड़ी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई

गेवरारोड-कोरबा रेलखंड पर उसका शव मिला। कुसमुंडा पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय शत्रुघ्न लाल बिंझवार के रूप में की गई। वह मनगांव का रहने वाला था। नगर निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड संख्या 62 के अंतर्गत हुई घटना में ग्रामीण अपने घर की तरफ लौट रहा था। खबर के अनुसार गेवरा प्रोजेक्ट की तरफ से खाली मालगाड़ी आ रही थी जिसकी चपेट में ग्रामीण आ गया। स्पष्ट नहीं हो सका कि यह घटनाक्रम हादसा था अथवा आत्महत्या। क्षेत्र के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर ग्रामीण को देखा, तब तक उसका जीवन समाप्त हो चुका था। स्थानीय पार्षद के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में परिजनों ने पहुंचकर शव को देखा और उसकी पहचान शत्रुघ्न के रूप में की। बताया गया कि मजदूरी करने के साथ वह अपने परिवार की जीविका चलाता था। उसकी मौत होने से आर्थिक संकट खड़े होने स्वाभाविक है। पुलिस के द्वारा औपचारिक कार्यवाही की गई है।

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page