बिलासपुर।ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 31 अक्टूबर को तारबाहर चौक में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत और सिम्स परिसर में भारत रत्न ,पूर्व उप प्रधानमंत्री,गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई ,कांग्रेस जनो ने प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।कांग्रेस ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने नेहरू जी और शास्त्री जी की नीतियों पर चलकर भारत को एक मजबूत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया ,श्रीमती गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आर्थिक मजबूती दी पोखरण में परमाणु परीक्षण कर एवम पाकिस्तान से बांग्लादेश को पृथक कर विश्व मे भारत का सामरिक महत्व को स्थापित किया, हरित क्रांति और श्वेत क्रांति के माध्यम से देश के अंदर भुखमरी को समाप्त करने और गरीबी दूर करने के लिए लागू किया,20 सूत्रीय कार्यक्रम लागू किया। 31 अक्टूबर1984 को देश के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी शहीद हो गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतन्त्रता संग्राम के एक प्रमुख सेनानी थे, उन्हें सरदार ,लौह पुरुष,और भारत का बिस्मार्क कहा जाता है,उन्होंने खेड़ा और बारडोली में किसान आंदोलनों के नेतृत्व किया ,अंग्रेजो को कर वापस लेना पड़ा,सरदार एक बैरिस्टर, साहित्यकार ,सच्चा किसान पुत्र थे,स्वतन्त्र भारत मे उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे, रियासत एकीकरण के तहत जूनागढ़ और हैदराबाद के निजाम को सेना के माध्यम से भारत गण राज्य में शामिल किया ,15 दिसंबर 1950 को सरदार पटेल का निधन हुआ । कार्यक्रम में एम आईसी सदस्य जुगल किशोर गोयल,शेख असलम ,एसडी कार्टर,डॉ बद्री जायसवाल,ऋषि पांडेय,शहज़ादी कुरैशी,विनोद साहू ,शैलेन्द्र जायसवाल,दीपांशु श्रीवास्तव,अज़रा खान,सुभाष ठाकुरनसीम खान,ब्रजेश साहू,गणेश रजक,करम गोरख,जयपाल निर्मलकर,अभिलाष रजक,अब्दुल तस्लीम,संजय मोहबे,मोह हफ़ीज़,रामचन्द्र क्षत्रिय,अजय साहू,भोला गुप्ता,सलीम खान,कोमल कुर्रे,लक्की ठाकुर,मोह जहीर,शेख आकिब,हेमलता राव,उमेश वर्मा,दुर्देशी धनगर,अजय साहू, रवि मिश्रा,आदि उपस्थित थे।