नगौई में फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार खुलेआम बिक रही है शराब ग्राम वासी है आक्रोशित
कमल दुसेजा,बिलासपुर/ग्राम पंचायत नगौई में फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार खुलेआम बिक रही है
शराब ग्राम वासी है आक्रोशित कई बार गांव के लोगों ने दी है चेतावनी उसके बाद भी कोचियो द्वारा लगातार शराब बेची जा रही है
आए दिन ग्राम नगौई में मारपीट गाली-गलौज होते रहते हैं ग्राम नगौई के लिए यह आम बात हो गई है इस और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए अन्यथा कभी भी खून खराबा हो सकता है
जो काम प्रशासन को करना चाहिए वह काम महिला सशक्ति मंच की महिलाओं ने कर दिखाया महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति ने कहा यह आखरी चेतावनी दी गई है
उसके बाद भी कोचियो द्वारा शराब बेचते पाए गए तो उनको पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाएगा जिस में
उपस्थित महिला शक्ति मंच पदाधिकारी महामंत्री विजय लता सोनी कार्यकारी अध्यक्ष शोभना ध्रुव उपाध्यक्ष सरिता चौहान वार्ड पंच सुहागा सोनी आरती केसर महेतरिन सुमित आशा श्रीवास कृष्णा अनीता खरे उमा आरती गढ़वाल सुमन गढ़वाल सुरजा सावित्री गंगा लक्ष्मी टैगोर आरती एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे
Editor In Chief