CSP के नेतृत्व में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार….

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

CSP के नेतृत्व में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार.

मनोज शुक्ला,रायपुर। राजधानी रायपुर CSP के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तारों को गिरफ्तार किया गया है. कबीरनगर और आमानाका थाने इलाके से चरस के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

आजाद चौक पुलिस ने लगभग साढ़े पाच लाख रुपये की 53 ग्राम चरस बरामद किया है. तस्करों के पास से एक कार और मोबाइल समेत 10 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है. तस्कर पुलिस की घेराबंदी के आगे बेबस और लाचार साबित हुए. धमतरी से चरस लाकर राजधानी को नशे की गिरफ्त में डालने की कोशिश कर रहे थे. IPS अंकित शर्मा की कार्रवाई ने एक बार फिर नशे के सौदागरों की धड़कने बढ़ा दी है.

राजधानी रायपुर को नशा मुक्त करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सह, उपपुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के द्वारा छेड़े गए अभियान “आपरेशन क्लीन” वर्तमान में अनावरत रूप से जारी है. इसी कड़ी में शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है.

आजाद चौक पुलिस अधीक्षक को मामले की मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके पुलिस कार्रवाई की. आरोपी ग्राहक तलाश कर रहा था, तभी पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकडा. तलाशी ली गई. आरोपी के पास से लगभग 53 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ. जिसका बाजार मूल्य लगभग साढे पाच लाख रुपये है. आरोपी धमतरी जिले का निवासी है. रायपुर में तस्करी करता है.

आजाद चौक पुलिस ने नशीले और मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की गई. नशे के खिलाफ लगातार चौदहवीं कार्रवाई है. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कबीरनगर नगर निरीक्षक गिरिश तिवारी, उप निरीक्षक चेतन दुबे, नरेश देवांगन और नगर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Share This Article