कलेक्टर ने ग्राम औरापानी  स्थित रिसोर्ट का अवलोकन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कलेक्टर ने ग्राम औरापानी स्थित रिसोर्ट का अवलोकन

जगदीश देवांगन,मुंगेली /कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज उबड़ खाबड़ और पथरीली रास्ते से वनमण्डल मुंगेली वन परिक्षेत्र खुड़िया में वनो से आच्छादित ग्राम औरापानी से लगभग डेढ़ किलों मीटर दूरी पर निर्मित रिसोर्ट पहुॅचे

घूम-घूम कर निर्मित रिसोर्ट का अवलोकन किया। राज्य शासन के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन को बढावा देने के लिए रिसोर्ट का निर्माण किया गया है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने रिसोर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की और रिसोर्ट के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक पहल करने की बात कहीं। ताकि पर्यटको एवं सैलानियों को इसका लाभ मिल सकें।

इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति प्रीति पवार और लोरमी तहसील के तहसीलदार भी मौजूद थे।

Share This Article