गोठानो और चारागाहो में अतिक्रमण करने वाले जाएंगे जेल, कलेक्टर पी एस एल्मा

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी मुंगेली राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2021 से जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए अब डाॅक्टर के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कहीं।

बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण हेतु जिले में 41 चिकित्सा संस्थानों का चिन्हाकन किया गया है। जहां कोविड का निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक प्रत्येक व्यक्तियों को निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इस हेतु उन्होने व्यापक कार्य योजना बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने गोधन न्याय योजना तहत स्वीकृत और निर्मित गोठानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि गोधन के संरक्षण और संर्वधन के साथ-साथ गो पालको, स्व सहायता समूह की महिलाओं और किसानों के समृद्धि के लिए गोठान का निर्माण किया गया है। गोठान में पशु धन के लिए पेयजल, चारागाह, शेड, फेसिंग आदि की सुविधाओं उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर उन्होने गोठानों और चारागाहों में अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा गोठानों और चारागाहों को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। उन्होने अतिक्रमण से मुक्त किये गये गोठान में दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए संबंधितों को जेल भेजने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने गोठानों के समीप डबरी और तालाब निर्माण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने गोठान के समीप निर्मित डबरी और तालाब को मछली पालन हेतु महिला स्व सहायता समूह को आबंटित करने के निर्देश दिये। ताकि स्व सहायता समूह की महिलाएं मछली पालन कर अतरिक्त आय प्राप्त कर सके। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जल जीवन मिशन और 15वें वित्त की राशि से स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रो में उपलब्ध करायी जा रही स्वच्छ पेयजल (रर्निंग वाटर) के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने निर्धारित अवधि के पूर्व ही स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रो में रर्निग वाटर हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि गरीबी रेखा श्रेणी के (बीपीएल) राशन कार्ड धारक लोगों के लिए 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क ईलाज और गरीबी रेखा श्रेणी के उपर के (एपीएल) राशन कार्ड धारको के लिए 50 हजार रूपये तक की निःशुल्क ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। उन्होने कहा कि अब आयुष्मान कार्ड 30 अप्रैल तक बनाये जाएंगे। इस संबंध में उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त और निराकृत प्रकरणों तथा भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, चिरायु योजना, आपदा प्रबंधन, मानसून के दौरान पौधा रोपण, पोषण पखवाडा के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने (केसीसी) किसान के्रडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने किसान के्रडिट कार्ड के संबंध कृषि, मस्त्य, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने निर्माण कार्यो के भी समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article