कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रगति की ऑनलाइन समीक्षा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जगदीश देवांगन,मुंगेली ,कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने आज कोविड-19 टीकाकरण के प्रगति के संबंध में ऑनलाइन समीक्षा की।

उन्होने ऑनलाइन समीक्षा में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक (कोविड वैक्सीनेशन सेंटर), जिला समन्वयक (मितानिन कार्यक्रम) से कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये।

ऑनलाइन समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए प्रतिदिन लक्षित व्यक्तियों से गृहभेंट कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और साथ ही उनका वेरिफिकेशन करने के भी निर्देेश दिये।

ऑनलाइन समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री महादेव तेंदवे भी ऑनलाइन में शामिल थे।

Share This Article