छाल क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर, दिनदहाड़े रेत तस्करी की घटना को दिया जा रहा अंजाम ..
महेंद्र मिश्रा रायगढ़: छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एडु, पोंडी , रिलो, कुडेकेला, बरभौना, मुनुन्द,कुरकुट व मांड नदी पर इन दिनों स्थानीय रेत तस्कर शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाते हुए नदी का सीना को छलनी कर खुलेआम दिनदहाड़े बेखौफ होकर रेत के अवैध खनन व परिवहन की घटना को अंजाम दे रहे हैं परंतु पुलिस व माइनिंग विभाग मुख दर्शक बना हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार नदियों से प्रतिदिन रेत का अवैध खनन कर ट्रैक्टर और हाईवा से परिवहन करते हुए रेत बेची जा रही है जिससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कुरकुट व मांड नदी से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर और 50 से दर्जनो ट्रक, ट्रेलर से रेत निकाल कर रेत माफिया बेच रहे है।
इनके द्वारा शासन को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व राशि की क्षति पहुंचाई जा रही है
यहां बड़ी मात्रा में रेत का अवैध खनन जेसीबी, पोकलेन के जरिए किया जा रहा है व ट्रेलर, ट्रैक्टर, हाईवा का इस्तेमाल कर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है परंतु पुलिस और माइनिंग विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
जिससे यह पता चलता है कि प्रशासनिक अमला को इस रेत के अवैध तस्करी के बारे में जानकारी जरूर है पर वे कार्रवाई से बच रहे हैं।
Editor In Chief