प्रदेश में आज कोरोना के 1500से ज्यादा नये मरीज, 10 की हुई मौत.. रायपुर– छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिन ब दिन तेज होती जा रही है, प्रदेश में आज कोरोना के 1525 नये मामले आये हैं, तो 10 लोगों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 3.25 लाख से ज्यादा हो गयी है।
प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 9205 पहुंच गयी है।देश में कोरोना संक्रमण के मामले में अब छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।दुर्ग में मरीजों की संख्या ने रायपुर को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।
दुर्ग में आज सबसे ज्यादा 468 नये केस मिले हैं, जबकि रायपुर में ये संख्या 349 रही है
राजनांदगांव में भी हालात बेहद खराब है, राजनांदगांव में 115 नये केस आये हैं, वहीं बेमेतरा में 53, बिलासपुर में 85 केस आये हैं।
सरगुजा में 63, कोरिया में 51, जशपुर में 52 नये मामले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो बालोद में 20, कबीरधाम में 22, धमतरी में 16, बलौदाबाजार में 21, महासमुंद में 39, गरियाबंद में 10, रायगढ़ में 18, कोरबा में 44, जांजगीर में 19, सूरजपुर में 24 नये केस हैं। कांकेर में 22 नये मामले आज आये हैं।
मौत का आंकड़ा देखें तो दुर्ग में 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर और कांकेर में 1-1 मरीज की मौत हुई