बरमकेला वन परिक्षेत्र में साम्हर का अवैध शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बरमकेला वन परिक्षेत्र में साम्हर का अवैध शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,

महेंद्र मिश्रा। रायगढ़ वन मंडल के बरमकेला वन परिक्षेत्र के गोमर्डा अभयराण्य में पिछले दिनों विद्युत करंट बिछाकर साम्हर का अवैध शिकार किया गया था.

शिकार के बाद आरोपी फरार हो गए थे. अब फरार दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने आधी रात को भालूपानी से गिरफ्तार कर लिया है.

इस टीम में वनरक्षक हीरालाल चौधरी, कर्मसिंह राठिया, उग्रसेन नायक, नंदलाल खड़िया एवं बल्लाराम शामिल रहे. पकड़े गए दोनों आरोपी परमानंद बरिहा हीरालाल बरिहा एवं शनिराम बरिहा दयाराम बरिहा ग्राम भालू पानी के रहने वाले हैं. जबकि दो अन्य आरोपी संतोष और प्रेमलाल अब भी फरार हैं, जिन की पतासाजी की जा रही है. इनके खिलाफ पूर्व में भी अवैध शिकार के 2 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है.

वन मंडलाधिकारी रायगढ़ डॉ. प्रणय मिश्रा ने बताया कि गोमर्डा अभयारण्य अंतर्गत 19 मार्च को जंगली जानवर साम्हर की विद्युत करंट प्रवाहित कर अवैध शिकार किया गया था.

जिसके लिए वन अमला द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए खूब मशक्कत किया जा रहा था और मुखबिरों का जाल फैलाया हुआ था. जिसके कारण विगत दिवस आधी रात को वन विभाग की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

इनके खिलाफ वन अपराध के तहत मामल दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय के आदेश से वन्य प्राणी साम्हर के शिकार में संलिप्त दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस तरह से वन अमला की सक्रियता के कारण जंगली जानवरों के शिकार एवं तस्करी करने वाले आरोपी लगातार गिरफ्त में आ रहे हैं.

Share this Article