प्रदेश में आज कोरोना के , 1 हजार 525 नए मरीज. मिलें हैं,10, लोगों की मौत हुई है

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

प्रदेश में आज कोरोना के 1 हजार 525 नए मरीज. मिलें हैं,10, लोगों की मौत हुई है

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

मनोज शुक्ला,रायपुर आज कोरोना के हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा होने से लोगों के बीच भय का माहौल है.

छत्तीसगढ़ में सोमवार को दुर्ग में सबसे अधिक 468 कोरोना मरीज मिले है. इसके बाद रायपुर में 349, राजनांदगांव में 115, बिलासपुर में 85, सरगुजा में 63, जशपुर-बेमेतरा में 53-53 और कोरिया में 51 कोरोना मरीज सामने आए है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 525 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना से 10 लोगों ने जान भी गंवाई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 527 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.

दुर्ग जिले में अकेले आज 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मौत का यह आकड़ा देख लोग डरने लगे हैं. इसके अलावा रायपुर और बस्तर में 1-1 मरीज ने कोरोना से जान गंवाया है. इस तरह राज्य में स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 12 हजार 511 लोग ठीक हो चुके है.

अभी तक 3 हजार 962 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 205 है. प्रदेश में आज 35 हजार 933 लोगों का सैंपल लिया गया है.

Share this Article