10वीं एवं 12वीं की पूरक परीक्षाएं कहाँ होंगी इस पर संशय बरकरार…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

28-अक्टूबर,2020

बिलासपुर {सवितर्क न्यूज़} माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ले देकर 10वीं एवं 12वीं की पूरक परीक्षा दिसंबर माह में लेने की घोषणा कर दी, और छात्र-छात्राएं जिन्हें यह परीक्षा देनी है उन्होंने फार्म भरना भी शुरू कर दिया है। किन्तु बोर्ड अभी तक यह तय नही कर पाया है कि पूरक परीक्षा कहां होगी। प्रारंभ में यह कहा गया की स्कूल में ही होगी तब छात्रों ने यह समझा की वे जहां पढ़ते है उसी स्कूल को केन्द्र बनाया जाएगा। बाद में यह कहा गया की जहां 50 विद्यार्थी कम से कम होंगे उस स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। किन्तु अभी इस बात पर बोर्ड के अंदर एक राय नही है। यह भी एक पक्ष है कि सरकारी स्कूल को ही परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। सूत्रों की माने तो परीक्षा दो पाली में होनी है। ऐसे में एक केन्द्र अध्यक्ष के ऊपर लंबी ड्यूटी का दबाव होगा।

क्या सब केन्द्र अध्यक्ष इस दबाव को झेलेगें ? यदि निजी स्कूलों में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया तो केन्द्र अध्यक्ष बाहर से घोषित किया जाएगा। कुल मिलाकर पूरक परीक्षाएं हो रही है और पालक तथा छात्र इन परीक्षाओं की तुलना काॅलेज एग्ज़ाम और सीबीएससी एग्ज़ाम से कर रहे है। विश्वविद्यालय ने तो हद ही कर दी थी, परीक्षा पत्र ले जाओं 15 दिनों तक उत्तरपुस्तिका मन मौजी लिखों और जमा करो। सीबीएससी में आनत्रिक मुल्यांकन और प्रोजेक्ट जमा करके। उन्हीं के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित होगा। ऐसे में छात्रों का मानना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल कुछ ज्यादा ही सख्ती बरत रहा है। इस बार 24 हजार से अधिक छात्रों को पूरक की पात्रता है। अब देखना यह कि कोरोना काल मे माशिमं क्या और कैसा फैसला लेता है क्योंकि आखिर मामला छात्रों केभविष्य का है।

Share this Article

You cannot copy content of this page