चेम्बर ऑफ कॉमर्स का मतगणना शुरू हो गयी है पूरे परिणाम देर रात कर आएंगे
मनोज शुक्ला,रायपुर: चेम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इण्डस्ट्रीज चुनाव आज सुबह से मतगणना शुरू हो गयी है।
एकता पैनल ने अपनी अच्छी शुरूआत करते हुए जीत दर्ज की है।
बचेली से उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर सतीश प्रेमचंदनी और विक्रम अग्रवाल ने जीत दर्ज की तो वहीं कोरिया से उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर पंकज जैन और संजीव कुमार ताम्रकार ने विजय हासिल की
आपको बता दें कि सुबह 10 बजे से देवेन्द्र नगर के गुजराती स्कूल में मतगणना शुरू हो गयी है, पूरे परिणाम देर रात कर आएंगे। व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार चैनल के बीच तगड़ी टक्कर है
मतणना में पहले मंत्री और उपाध्यक्ष के पदों के वोटों की गिनती होगी। जिसके बाद अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के वोट गिने जाएंगे
चेंबर चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमर परवानी और योगेश अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला है
वहीं प्रदेश महामंत्री के लिए अजय भसीन और राजेश वासवानी के अलावा प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा व निकेश बरडिया के बीच सीधी टक्कर है
मतगणना के लिए पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है
50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं 20 से अधिक सुरक्षाकर्मी पूरे भवन में पहरा दे रहे हैं