मण्डल के 9 रेलवे स्टेशनों पर कल से प्लेटफॉर्म टिकट महंगा कर दिया जाएगा
(सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा )
बिलासपुर/ पेट्रोल-डीजल, LPG, CNG-PNG की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट पहले से ही बिगाड़ रखा है, अब भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा कर दिया है
. बिलासपुर मण्डल के 9 रेलवे स्टेशनों पर कल से प्लेटफॉर्म टिकट महंगा कर दिया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से एक साल पहले प्लेटफॉर्म टिकट की सेवा बंद पड़ी थी, जिसे कल से शुरू किया जाएगा /
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मण्डल के स्टेशनों में प्रवेश हेतु आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म टिकट जारी किया जाना है।
जिसके अनुपालन में कल 14 फरवरी से बिलासपुर मण्डल के 9 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगी ।
इसमें बिलासपुर, रायगढ़, चाम्पा, कोरबा, पेण्ड्रा रोड़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया तथा अम्बिकापुर स्टेशन शामिल है।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही साथ प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है। प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 30/- प्रति व्यक्ति रखी गई है।
Editor In Chief