ग्राम खैरा चपोरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया
सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
बिलासपुर खैरा रतनपुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ग्राम खैरा (चपोरा)के प्राथमिक शाला प्रांगण में कारीगर प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत अरुण सूर्या शिक्षण एवं सेवा संस्था बिलासपुर के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण के लिए तथा महिलाएं आजीविका आत्मनिर्भरता आत्म सम्मान तथा जनजागृति से जीवन जीने और महिलाएं अपने अधिकार के लिए सदैव जागरूक रहें
इसी भाव को महिला दिवस में ग्राम खैरा के सभी नारी शक्ति की गरिमामय उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया |
सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजा अर्चना मुख्य अतिथि श्री जे. एस. आर्मों तथा अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम में 20 महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं का सम्मान पुष्पमाला श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। गांव की महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। “प्रेरणा गीत हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन” गाकर उपस्थित जन समुदाय झूम उठा।
संस्था डायरेक्टर श्रीमती संध्या सूर्या राव ने स्वागत भाषण व संस्था के कार्यों को रेखांकित किया । मुख्य अतिथि सरपंच जे. एस. आर्मो ने सारगर्भित शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति संगठित होकर कार्य करें तथा बुराइयों का डटकर सामना करें एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए नारी शक्ति सशक्तिकरण की दिशा में अपना कदम आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा तू ही शक्ति, तू ही शिवा, तू ही राधा, तू ही जनक दुलारी है।
धन्य हुआ यह भारत जिससे, तू ही वह दुर्गावती, झांसी की रानी है। मंचस्थ नारी शक्ति श्रीमती प्रतिमा सिंह राजपूत , उत्तरा सक्सेना, ओम लता मरावी, पूर्णिमा पोर्ते, तिलक डी चमारिन बाई, विमला बाई जायसवाल, धनेश्वरी मरावी, रोहिणी राजपूत, करेलिया बाई साहू, दीनापुर पोर्ते रमला बाई साहू, विद्यावती नेताम, रुखमिन बाई आरमो, आरंभ तथा कमल डुजेसा गुरुवार सिंह राज का संस्था प्रमुख संध्या राव, रोहित कुमार यादव ज्योति, साहू मनीष जायसवाल, पवन जयसवाल, कल्याणी साहू,रोशन जायसवाल, रितिक जायसवाल, दुर्गेश्वरी यादव,दिल ेश्वरी, द्रोपति यादव, शशि यादव, मालती यादव द्वारा पुष्पा हार तथा श्रीफल द्वारा गरिमामई स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर हेमंत सिंह क्रांति ने नारी शक्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए उजालों की नई मुस्कुराहटों की नई समृद्धि व खुशहाली की सदैव आपको मंजिल मिलता रहे न्यू से ऊपर उठे। नारी शक्ति के लिए मेहंदी प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता तथा बालिकाओं द्वारा डांस का जबरदस्त आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में 20 नारी शक्ति ने भाग लिया तथा कुर्सी दौड़ में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और डांस प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सूझबूझ से दौड़ते हुए शिक्षार्थी श्रीमती शशि यादव ने कुर्सी पर कब्जा जमाया। सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी पुष्पा यादव, श्रद्धा यादव, प्रियंका साहू, पूर्णिमा यादव, आरती विश्वकर्मा, प्रकाश दास, श्रीमती सीताबाई साहू, श्रीमती द्रोपतीबाई,परमेश्वर दास, लोकेश्वरी विश्वकर्मा, श्रीमती जान कुंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में सभी अतिथियों व नारी शक्ति का ब्लॉक समन्वयक रोहित कुमार यादव द्वारा धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया
Editor In Chief