अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस,अपनी क्षमता और प्रतिभा का परचम ना लहराया हो डॉ स्मृति तिवारी अतिरिक्त कलेक्टर
सवितर्क न्यूज, रजनीश दुबे
बिलासपुर /बिल्हा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं की सशक्तिकरण के उत्सव मनाने का दिन है,
आज समाज का ऐसा कोई क्षेत्र नही है जहां महिलाओं ने अपनी क्षमता और प्रतिभा का परचम ना लहराया हो
मेरा मानना है महिलाओं की शिक्षा ही समाज को और उन्नती की ओर ले जा सकती है
इसलिए समाज को सबसे अधिक महिलाओं की शिक्षा की ओर प्रयास करने की आवश्यकता है
मैंने स्वयं स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, एम बी बी एस की पढ़ाई पूरी की तथा उसके पश्चात cgpsc की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान मे डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हूँ
जिसमें मेरे परिवार ने मुझे पूरा सहयोग और प्रोत्साहन दिया
इसी प्रकार बस आवश्यकता है तो महिलाओं को सहयोग, प्रोत्साहन और सम्मान की क्यूंकि एक नारी परिवार और समाज की नींव होती है
इस प्रकार महिलाओं के शिक्षित होने से एक सबल समाज और परिवार का निर्माण होता है,आप सभी को महिला दिवस की अनंत शुभकामनायें