फोटो प्रदर्शनी को लोगों का मिला अच्छा प्रतिसाद श्री मनोज कश्यप ने कहा शिविर से योजनाओं की जानकारी मिली

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

फोटो प्रदर्शनी को लोगों का मिला अच्छा प्रतिसाद श्री मनोज कश्यप ने कहा शिविर से योजनाओं की जानकारी मिली


शिविर में प्रचार सामग्री का भी किया गया वितरण
बिलासपुर जनसंपर्क विभाग द्वारा रतनपुर के माघी मेले में आयोजित सह सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी को आज दूसरे दिन भी लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। इस दौरान प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया।

सूचना शिविर में आए श्री मनोज कश्यप ने कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मुझे इस शिविर से मिली।

सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है।

श्री अनिल जायसवाल ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है।

उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी।

श्री सावंत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है सूचना शिविर।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी सुनते हैं।

प्रदर्शनी में वितरित की जा रही प्रचार सामग्री भी बेहद उपयोगी लगी । श्री रामकुमार खूंटे ने कहा की जनहितैषी इन योजनाओ से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

गोधन न्याय योजना अपनी तरह की अनूठी योजना है जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। श्री संजय धीवर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की जानकारी नहीं थी, इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली।

श्री करण यादव ने कहा कि ब्रोशर एव पाम्प्लेट में संकलित जानकारी बेहद उम्दा है।

उल्लेखनीय है कि 8 मार्च को विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत बेलपान में आयोजित हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article