*अशोक नैनवानी सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बने*

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अशोक नैनवानी सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बने

सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

ज़ूम मीटिंग में आयोजित भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा में रायपुर के अशोक नैनवानी को भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष चयनित किया गया ।

सभा में यह घोषणा भारतीय सिंधु सभा के मुंबई से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लधाराम नागवानी एवं कोलापुर से कार्यवाहक अध्यक्ष श्री भगत राम छाबड़ा द्वारा की गई ।

अशोक नैनवानी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सर्वप्रथम पूज्य शदाणी दरबार में संत डॉ. युधिस्ठिर लाल जी शदाणी से आशीर्वाद लिया

पूज्य देवपूरी दरबार में पूजनीय मीरा अम्मा से मुलाक़ात कर शुभकामनाए प्राप्त कीं उनके इस प्रथम प्रवास में टिकम नागवानी मुरली केवलनी भरत रामनानी डी॰एन॰ शर्मा भी साथ थे ।

अशोक नैनवानी जी पूर्व में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे तथा चार वर्षों तक मार्बल एसोसींएसन के अध्यक्ष रह चुके है इसके अलावा पूज्य शंकर नगर शांति नगर सिंधी पंचायत के सचिव महासचिव एवं इलेक्शन में चयनित हो कर अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाए दे चुके है

शंकरनगर शांति नगर के वर्तमान अध्यक्ष अशोक माखीजा महासचिव प्रहलाद शदिजा एवं सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित किए भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी शहर अध्यक्ष झामन दास बजाज युवा विंग शहर अध्यक्ष विकास रूपरेला के साथ साथ अनेको मेंबरस ने बधाइयाँ प्रेषित की।

Share This Article