मुंगेली नगर के सदर बाजार स्थित प्रसिद्ध ए. रामा टेलर्स के संचालक श्री अजब देवांगन का गुरुवार की शाम 05 बजे उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और स्थानीय निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। श्री देवांगन लगभग 70 वर्ष के थे।
श्री अजब देवांगन नगर के उन गणमान्य नागरिकों में गिने जाते थे, जिन्होंने अपने सादगीपूर्ण जीवन और कर्मठ स्वभाव से समाज में एक अलग पहचान बनाई थी। उनके द्वारा संचालित ए. रामा टेलर्स न केवल मुंगेली शहर में बल्कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रसिद्ध रहा है। उनका ग्राहकों से आत्मीय व्यवहार और ईमानदारी के प्रति समर्पण ने उन्हें हर वर्ग में सम्मान दिलाया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, श्री देवांगन अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दो पुत्र — श्री रामअवतार देवांगन एवं श्री टीकमचंद देवांगन हैं, जो अपने पिता के बताए आदर्शों और संस्कारों पर चल रहे हैं। निधन की सूचना मिलते ही शहर के व्यापारी वर्ग, समाज के वरिष्ठजन एवं शुभचिंतक उनके निवास स्थान पर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
अंतिम संस्कार की तैयारी उनके परिवार और समाजजनों द्वारा की जा रही है। परिजनों ने बताया कि अंतिम यात्रा काली माई वॉर्ड, खर्रीपारा स्थित पार्षद के घर के समीप उनके निवास स्थान से प्रातः 11 बजे निकलेगी, जो देवांगन समाज के मुक्तिधाम में पहुंचकर संपन्न होगी। श्री अजब देवांगन के निधन से मुंगेली नगर ने एक सादगीपूर्ण, मेहनती और समाजसेवी व्यक्ति को खो दिया है। उनके जाने से न केवल व्यापार जगत बल्कि समाज के हर वर्ग में गहरा दुःख व्याप्त है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति 😰😰😰💐💐💐💐💐