*पार्षद निधि से विद्यालय को मिलेगा लाभ *

मुंगेली— नगर पालिका परिषद मुंगेली अंतर्गत वार्ड क्र. 10 की पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन ने अपने पार्षद निधि से शासकीय रामानुज देवांगन प्राथमिक शाला मुंगेली के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है। यह पहल विद्यालय के बच्चों के लिए अध्ययन एवं सुविधा दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन ने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि वार्ड क्र. 13 स्थित शासकीय रामानुज देवांगन प्राथमिक शाला में आवश्यक संसाधनों की कमी को दूर करने हेतु वह अपने पार्षद मद से सामग्री क्रय कराना चाहती हैं। विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था और शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने हेतु
डेस्क बेंच – ₹80 हजार, सिलिंग फैन (पंखा) ₹40 हजार और रिवॉल्विंग कुर्सी – ₹30 हजार रुपए की सामग्री देने की बात कही। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उक्त सामग्री शीघ्र क्रय कर विद्यालय में स्थापित की जाए ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान सुविधा मिल सके। नगर पालिका परिषद् मुंगेली की ओर से पार्षद निधि का यह सदुपयोग शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन ने कहा कि “विद्यालय ही बच्चों का भविष्य गढ़ने का स्थान है। यदि उन्हें उचित संसाधन और वातावरण उपलब्ध कराया जाए तो वे निश्चित ही पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे। इसी उद्देश्य से मैंने पार्षद मद से यह सहयोग करने का निर्णय लिया है।” स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने भी पार्षद की इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि आज के समय में विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं की सबसे ज्यादा आवश्यकता है और ऐसे प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। नगर पालिका परिषद् के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सामग्री क्रय कर शीघ्र ही विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी। इस कदम से सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। शिक्षा क्षेत्र में पार्षद निधि से किया जा रहा यह योगदान न केवल विद्यार्थियों बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायी साबित होगा।