*तालापारा में बदमाशों ने घर में घुसकर कर दी पति पत्नी की पिटाई, बदमाशों को बचाने मोहल्ले के नेता थाने में लगाते रहे एड़ी चोटी का जोर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

तालापारा में बदमाशों ने घर में घुसकर कर दी पति पत्नी की पिटाई, बदमाशों को बचाने मोहल्ले के नेता थाने में लगाते रहे एड़ी चोटी का जोर

बिलासपुर। घर के सामने कार खड़ा करना पड़ोसी बदमाशों को नागवार गुजरा, जिसके कारण उन्होंने घर में घुसकर पति पत्नी की पिटाई कर दी। मामला तालापारा का है।

यहां रहने वाले सैयद रशीद अली इंजीनियरिंग वर्कशॉप की दुकान चलाते हैं। सोमवार को उनकी कार उनके घर के सामने गली में खड़ी थी ।

इसी बात को लेकर रात में पड़ोस में रहने वाले सज्जू, सिपतैन और रजा विवाद करने लगे। बाद में इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उन्होंने घर में घुसकर सैयद राशिद अली और उनकी पत्नी रेशमा बानो को जान से मारने की नियत से पाइप और डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया,

जिससे दोनों के सर, हाथ, पैर में चोट लगी। रेशमा का तो उन्होंने बाल पकड़कर खींचा। साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की।

पति पत्नी की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस बदमाशों को पकड़ कर ले गई लेकिन अफसोस की बात यह दिखी की तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कुछ छूट भैया नेता बदमाशों को छुड़ाने के लिए सिविल लाइन थाने में एड़ी चोटी का जोर लगाते रहे।

ताज्जुब तब होता है जब यही लोग शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर आरोप भी लगाते हैं।

Share This Article