*सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम सामूहिक विवाह में निभाएगा सहभागिता*

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सिंधु कल्चरल एलायंस
फोरम सामूहिक विवाह में निभाएगा सहभागिता

बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की विगत दिनों

सवितर्क न्यूज कमल दुसेजा

एक निजी होटल में बैठक संपन्न हुई

जिसमें सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया की समाज के इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जावेगा

संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने बताया की 11 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सिंधु अमर धाम आश्रम श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा मैं आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में भी अपनी सहभागिता निभायेगा

इसके अलावा आने वाले समय में संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले सामूहिक जनेऊ उत्सव के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई इन विषयों पर सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से प्रस्ताव पारित किया.

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, अशोक हिन्दूजा, नरेन्द्र नागदेव,जगदीश जज्ञासी, सतीश लाल, लक्षमण दयालनी, राज कुमार ठारवानी, श्रीचंद दयालानी,
विक्रम वलेचा,अमर पमनानी, विजय दुसेजा, राजू हरियानी आदि अनेक सदस्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Share This Article