बिलासपुर।नेहरू नगर में रहने वाली शिक्षिका मनीषा सालोमन के घर पर चोरी करने के मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र भंडारा जेल से गिरफ्तार किया है। मनीषा सालोमान का मायका महासमुंद में है। क्रिसमस के मौके पर वह अपने मायके चली गई थी। उस दौरान उनके पति भी भोपाल में थे। उनके पीछे उनका मकान बंद था। 2 जनवरी की सुबह उनके मकान मालिक गोपाल दुबे का उन्हें फोन आया। उन्होंने बताया कि उनके कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और घर के अंदर सामान बिखरे हुए हैं ।शक है कि रात में उनके यहां चोरी हुई है। 2 जनवरी की रात 12:00 से 4:00 के बीच हुई चोरी में चोर मंगलसूत्र, गले का नेकलेस, कलाई का ब्रेसलेट आदि सोने के जेवर, सैमसंग और एम आई कंपनी का मोबाइल मोती और अन्य कीमती सामान की चोरी की कर ले गए थे, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी।
इस चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई थी। इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि थाना रामनगर जिला गोंदिया में पकड़े गए आरोपी बिलासपुर नेहरू नगर की चोरी में भी संलिप्त है । पुलिस ने उमेश चंद्र मिश्रा, अनिल बोरकर और अक्षय गुप्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वे शिक्षिका के घर हुई चोरी में भी संलिप्त थे। पता चला कि यह सभी आरोपी चोरी के मामले में भंडारा जेल में बंद है, जिस कारण से उन्हें प्रोटेक्शन वारंट पर लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। इन्होंने शिक्षिका के घर में चोरी करने की बात कबूल कर ली।
जिनके पास से एक मोबाइल, अमेरिकन डायमंड और मोती बरामद किया गया है । इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले खरीददार पप्पू विजय दयानी का भी पता चल गया है लेकिन वह फिलहाल फरार है। पुलिस ने इस मामले में भंडारा निवासी अनिल बोरकर दिल्ली निवासी अक्षय कुमार गुप्ता और उमेश चंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया है । चोर तो गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन उनसे चोरी का सामान नहीं के बराबर ही पुलिस बरामद कर पाई है।
Editor In Chief