बिलासपुर। रतनपुर में युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से हंगामा मचा हुआ है। रतनपुर कहरा पारा में रहने वाला 32 वर्षीय संदीप कहरा गुरुवार रात को अपने दोस्तों के साथ था। यह सभी शराब पीने के बाद सांधिपारा ओवर ब्रिज के पास स्थित महाराज ढाबा में खाना खाने गए थे लेकिन इसके बाद देर रात 1:00 बजे लोगों ने पास में ही संदीप कहरा की लाश देखी। लाश से करीब 500- 600 मीटर की दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। लाश को देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अविनाश सिंह का कहना है कि संदीप की मौत दुर्घटना की वजह से हुई या उसकी हत्या हुई है इस पर वे पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह पाएंगे। तो वही रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह का मानना है कि जिस तरह से मृतक से दूरी पर मोटरसाइकिल मिली है उससे उसकी हत्या की आशंका ही अधिक जान पड़ रही है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कबाड़ी का काम करने वाले संदीप कहरा की संदिग्ध मौत के बाद परिजन और परिचित इसे हत्या ही बता रहे हैं। शुक्रवार सुबह संदीप के परिचित और परिजनों की भारी भीड़ अस्पताल पहुंच गई जो दावा कर रही हैं कि संदीप की हत्या हुई है और उसके हत्यारों को पकड़ने की मांग की जा रही है।